11 जून 2021,इंदौर। सारंगी में समय से पहले सेब का फलोत्पादन – सेब का उत्पादन प्रायः हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में ही होता है , लेकिन कोई किसान ऐसे भी होते हैं , जो अपने नए प्रयोगों से किसी फसल के क्षेत्र विशेष की चुनौती को स्वीकार कर अपने क्षेत्र में उक्त फसल लेने का साहस दिखाते हैं। झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम सारंगी के उन्नत किसान श्री बालाराम पाटीदार का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। कई पुरस्कार हासिल कर चुके श्री पाटीदार उद्यानिकी फसलों में नए प्रयोग करते रहते हैं। इस बार सारंगी में सेब की फसल लेने का कमाल दिखाया है।
यह जानते हुए भी कि सेब की फसल हिमाचल और कश्मीर जैसी ठंडी जगहों पर ही सफल होती है , फिर भी श्री बालाराम पाटीदार ने दो साल पहले हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के पास स्थित घुमारवीं गांव से सेब की किस्म एचएमएन -99 के 150 पौधे प्रयोग के तौर पर लगाने के लिए श्री हरिमन शर्मा से खरीदकर लाए थे।
श्री पाटीदार ने कृषक जगत को बताया कि यह किस्म आमतौर पर तीन साल में फल देती है , लेकिन पर्याप्त देसी खाद और अच्छी निगरानी के चलते दो साल में ही बड़ी संख्या में सेब के फल लग गए हैं। इससे उनका उत्साह बढ़ा है। अब वे जल्द ही बड़ी संख्या में सेब के पौधे /कलमें लेने फिर हिमाचल जाएंगे।
मुख्यमंत्री के चौथे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा 03 अप्रैल 2021, भोपाल । योजनाओं के तहत 1930 करोड़ का वितरण – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के
डॉ. सुनील नीलकंठ रोकड़ेप्रधान वैज्ञानिक, केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, नागपुर, महाराष्ट्र मो. : 09850347022 28 मई 2021, नागपुर । गाय की प्रसव के बाद देखभाल – प्रसव क्रिया के निम्नलिखित लक्ष्ण होते हैं – प्राथमिक लक्षण प्रसव के 3-4 दिन
17 मार्च 2022, इंदौर । बीटी कपास बीज की कीमतें अधिसूचित – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा कपास बीज मूल्य (नियंत्रण )आदेश 2015 के खंड 5 के उप खंड (1 ) के तहत कपास बीज की अधिकतम
(राजेश दुबे) 29 जून 2021, भोपाल । शासन से मिलेगी सब्सिडी, तब मिलेगा बीमा दावा – खरीफ 2019 में फसल बीमा के लाभ से वंचित किसानों को राज्य सरकार ने केन्द्र से आग्रह कर फसल बीमा पोर्टल दुबारा खुलवाकर आशा की
29 मई 2021, भोपाल । किसान भाई डीएपी उर्वरक क्रय करते समय 1200 रुपए बोरी ही भुगतान करें – कृषि विभाग ने किसान भाईयों को सलाह दी है कि सहकारी समितियों, निजी संस्थाओं तथा जिला विपणन अधिकारी के कन्द्रों पर
10 जून 2021, भोपाल । मध्य प्रदेश में धान मिलिंग के लिए अधिक क्षमता की इकाइयां स्थापित की जाएंगी – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में धान मिलिंग की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए