Crop Cultivation (फसल की खेती)

गेहूँ की फसल को पहले 35 दिन तक खरपतवार विहीन रखना अति आवश्यक; खरपतवार मुक्त कैसे रखें?

Share

16 दिसम्बर 2023, भोपाल: गेहूँ की फसल को पहले 35 दिन तक खरपतवार विहीन रखना अति आवश्यक; खरपतवार मुक्त कैसे रखें? – यदि पहले से ही बिना खरपतवार का खेत हो तो गेहूँ में खरपतवारों की समस्या नहीं होती है। यदि कम मात्रा में चैड़ी पत्त्ती वाले खरपतवार गेहूँ के अन्दर उगे हुए हों तो उनसे पैदावार पर कोई विपरीत प्रभाव नही पड़ता है बल्कि कभी कभी पैदावार बढ भी जाती है। लेकिन जंगली जई, गुल्ली डण्डा आदि हों तो इन्हें खेत से निकालना अथवा खत्म करना आवश्यक हो जाता है। यदि हाथ से खींचकर, खुरपी द्वारा या हो आदि चलाकर खत्म कर दिया जाय तो उत्तम रहता है।

यदि यह सम्भव न हो तो रसायनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

गेहूँ की फसल को पहले 35 दिन तक खरपतवार विहीन रखना अति आवश्यक है, यही समय अधिक क्रांतिक होता है। बुवाई के तुरन्त बाद पेन्डिमेथेलिन की 1.0 ली. सक्रिय तत्व/है. मात्रा का छिड़काव करने से दोनों तरह के खरपतवार खत्म होते हैं। यदि आवश्यक हो तो 4 हफ्ते की फसल पर चैड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के लिये 2, 4-ड़ी 0.75 कि.ग्रा. सक्रिय तत्व या मेटसल्फ्यूराँन मिथाइल 4 ग्राम/है. सक्रिय तत्व  का छिड़काव करना चाहिए। यदि संकरी पत्ती वाले खरपतवार हैं तो क्लोडिनेफाँप प्रोपरजिल 60 ग्राम सक्रिय तत्व या सल्फो सल्फ्यूराँन 25 ग्राम सक्रिय तत्व/है. का छिड़काव करना चाहिए। यदि दोनों प्रकार के खरपतवार हों तो रैडी मिक्स खरपतवारनाशक जैसे वेस्टा या एटलान्टिस 400 ग्राम/हैक्टेयर की दर से 400-500 लीटर पानी प्रति हैक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements