State News (राज्य कृषि समाचार)

रीवा में राइस मिल लगाने को प्रेरित हुए प्रकाश  

Share

05 मार्च 2024, रीवा: रीवा में राइस मिल लगाने को प्रेरित हुए प्रकाश – रीवा जिले में बाणसागर की नहरों से कृषि का बंपर उत्पादन होने लगा है। श्री प्रकाश आहूजा की इससे पहले आयल मिल की इकाई स्थापित है। जिले में धान के अत्यधिक उत्पादन को देखकर उनके मन में राइस मिल लगाने का ख्याल आया।

अब प्रकाश आहूजा राइस मिल लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। प्रकाश कहते हैं कि जिले में उद्योग स्थापना के लिए सकारात्मक वातावरण है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के सहयोगात्मक माहौल से मैं राइस मिल लगाकर जिले व प्रदेश की उन्नति में अपना भी योगदान दे पा रहा हूँ।  

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements