उज्जैन मंडी में मुहूर्त का सोयाबीन 15301 में बिका
29 अक्टूबर 2022, उज्जैन: उज्जैन मंडी में मुहूर्त का सोयाबीन 15301 में बिका – दीपावली पश्चात मंडियों में आज मुहूर्त के सौदे हुए। उज्जैन मंडी में मुहूर्त का सोयाबीन नीलामी में 15301 रुपए प्रति क्विंटल की सबसे ऊँची बोली लगाकर एक व्यापारी द्वारा खरीदा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
बता दें कि मुहूर्त के सौदों में उपज को प्रायः अधिक कीमत पर खरीदा जाता है, यह किसानों को उनकी फसल का अधिक मूल्य मिले इस भावना का संकेत होता है। हालाँकि मुहूर्त के सौदे के बाद अन्य सौदे उपज की गुणवत्ता के आधार पर ही होते हैं, जो सामान्य ही रहते हैं। फ़िलहाल सोयाबीन का भाव 4 हज़ार से 5 हज़ार रु /क्विंटल है।
महत्वपूर्ण खबर: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )