राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019
राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019
7 लाख से अधिक किसानों को 1240 करोड़ का बीमा क्लेम वितरित
4.71 लाख किसानों को 1044 करोड़ का भुगतान प्रोसेस में
जयपुर। प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के बीच फसल खराब से प्रभावित 7 लाख से ज्यादा किसानों को 1240 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का वितरण किया गया है। नौ जिलों के सभी पात्र किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान हो चुका है। साथ ही 4.71 लाख काश्तकारों को 1044 करोड़ रुपए के क्लेम का शीघ्र भुगतान होगा।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार हर समय किसानों के हित में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री के प्रयासों से राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 अंतर्गत 719 करोड़ 42 लाख रुपए के राज्यांश प्रीमियम का भुगतान किया है। इससे 7 लाख 7 हजार 548 काश्तकारों को 1240 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम मिल चुका है। इसमें करौली, उदयपुर, बूंदी, डूंगरपुर, अजमेर, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा एवं दौसा जिलों के सभी पात्र बीमित किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान हो गया है। साथ ही 4 लाख 71 हजार अन्य बीमित काश्तकारों को 1044 करोड़ रुपए के क्लेम का भुगतान करने की कार्यवाही बीमा कंपनियों की ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जैसी विषम परिस्थितियों में बीमा क्लेम के रूप में 12 लाख किसानों को 2284 करोड़ रुपए की राशि मिलने से काफी राहत मिलेगी।
श्री कटारिया ने बताया कि फसल बीमा योजना खरीफ-2019 के शेष 616 करोड़ रुपए के राज्यांश प्रीमियम का भुगतान करने की भी स्वीकृति जारी कर दी है। इससे खरीफ-2019 के शेष सभी पात्र बीमित काश्तकारों को भी शीघ्र ही बीमा क्लेम की राशि मिल जाएगी।
बीकानेर जिले के किसानों को खरीफ2019का बीमा क्लेम का भुगतान कब तक किया जाएगा
क्या अब आपको मिल गया
Sir my Chhabra se hu muje bima nahi mila
सर जी मैं राजस्थान के झालावाड़ जिला सुनेल ग्राम पंचायत से हूं मेरे आस-पास के गांव वालों को खरीफ 2019 का फसल बीमा मिल चुका है सुनेल के किसानों को क्यों नहीं मिला कब तक मिल जाएगी बीमा क्लेम की राशि
आपको यह मिलना चाहिये। बहुत सारे किसान ऐसा कह रहे हैं। आपको अगले 15 दिनों में राशि मिलनी चाहिए।
सर बीमा वितरण की List कहाँ से प्राप्त करे ?
त. गगरार चितौड़गढ. हमारे गाँव में सभी किसान भाई का मुवावजा आया गया है अतः 10% किसानों के नही आया है
सर जी मैं राजस्थान के बीकानेर जिले
रावासर ग्राम पंचायत से हूं मेरे आस-पास के गांव वालों को खरीफ 2019 का फसल बीमा मिल चुका है रावासरके किसानों को क्यों नहीं मिला कब तक मिल जाएगी बीमा क्लेम की राशि
राजस्थान सर्कार अभी भी बिमा राशि बात रही है.
Sir ji me Banswara se hu, abhi tak banswara district me to mila hi nhi h kb tk milega
क्या आपने बीमा योजना के हेल्पलाइन नंबर पर बात की
Me bikaner kapoorisar ganw se hu name ishar ram luhar abhi koi bima clem nahi mila h
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील का बीमा क्लेम कब जारी होगा
क्या आपने बीमा योजना के हेल्पलाइन नंबर पर बात की
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील का बीमा क्लेम कब जारी होगा
क्या आपने बीमा योजना के हेल्पलाइन नंबर पर बात की
Nohar , hanumangarh bima list 2019
Sir,
Sir बाड़मेर के ब्लॉक सिणधरी पंसयत सनाप मानजी में 18 19 का क्लेम नही आया क्या कारण
राजस्थान राज्य का बीकानेर जिला लूणकरणसर तहसील गांव चांद सर का भी बीमा बाकी है सर जरूर बताएं कमेंट में कब आएगा
sir barmer rajasthan me 2019 ka fasal bima kab milrga plz sir reply
क्या अब आपको मिल गया
Sir mera basni ke pass hai a big tak clame nahi mila kab tak milega
मुझे अभी तक 2019 खरीफ का बीमा क्लेम का भुगतान नही हुआ हे kcc closed h रामदेवरा sbi se हे ओर 61118492155 ओर 61210198372 हे पिमियम कटा हुआ हे भुगतान मेरे sb AC 61210366451मए करावै समय पर बीमा अपनी ने क्लेम जारी कर दिया हे श्रीमानजी क्लेम का भुगतान करावे जेठुसिह आधार न 304163858900 हे ठीक plz replay🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बीकानेर जिले के किसानों को खरीफ फसल का क्लेम कब तक मिलेगा
क्या अब आपको मिल गया
सर जी हमारे खरीफ फसल के क्लेम नही मिला राज्य राजस्थान जिला बाडमेर तहसील पचपदरा गाँव कोरना ओर न ही सोसाइटी मिली क्या मिलेगा
क्या अब आपको मिल गया
नहीं सर खरीफ फसल बीमा नही मिला 2018 का
Ishwar Dewasi जी, किस कंपनी का इन्शुरेंस / बीमा था आपका.
Sir
Me jila churu tehsil Sujangarh gaanv bobasar charnan se hu ji hamare gaav me abhi tak kisi prakar ka clam nahi mila ji btane kripa kre
सर जी खरीफ फसल का क्लेम नहीं मिला जिला बाडमेर तहसील पचपदरा गाँव कोरना
क्या अब आपको मिल गया
Bikaner bajju ka2019,20ka cleim kab milega
Fasal bima claim received 754 rupya for 38 bega
खरीफ फसल बीमा क्लेम नहीं मिला वर्ष 2019-20 का जिला बून्दी तहसील इन्द्रगड गांव पाली
Jila jhalawar tahsil pirawa gaon baliya bari main 2019 fasal Bima claim abhi tak nahin mila hai gaon Mein Das percent logon ko hi beem Empire Baki bank ka chakkar Laga rahe hain yah kab tak mil sakta hai
सर जी मैं राजस्थान के झालावाड़ जिला की तहसील पिड़ावा ग्राम पंचायत दीवलखेडा मैं खरीफ 2019 का बीमा क्लेम नहीं आया और आसपास की पंचायतों में आ चुका है तो हमें बीमा क्लेम कब तक मिलेगा
ओम प्रकाश पाटीदार जी, किस कंपनी का इन्शुरेंस था आपका.
सर मैं बाड़मेर के गुडामालानी 2018 का क्लेम अभी तक नहीं मिला है और2019 का भी नहीं मिला है
sir me Barmer distic se hu mujhe koi fasal bima clim nahi mili 2018 ka clim sabko mila mujhe nahi mila
Sir my crop kharif 2019 insurance from SBI general insurance company bank SBI industrial branch sadulpur (churu) not received from insurance Jabki aur kisano ka aagaya from Kishan Singh Rathore village pabasi Post dadtewa teh Rajgarh district churu
Agriculture insurance
सर जी में बारां जिले में किशनगंज टहलसिल से हु हमारे आस पास के गांव में बीमा आ चूका है पर अभी हमारे गांव में एक भी कास्तगार को बीमा नहीं मिल पाया है इसके लिए क्या किया जाये
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी
रावतसर तहसील में एक्सिस बैंक में बीमा मिलना कब शुरू होगा
सर सिंडिकेट बेंक मे हमारे बीमा नही आया अभी तक
झालावाड़
राजस्थान
हमारे गावं मे सभी के आ गया बीमा
Sir mera basni ke pass hai abhi tak clame nahi mila kab tak milega
सरजी मै राजास्थान के झालावाड जिले की ग्राम पंचायत सेमला के ग्राम नूरपुरा से हू हमारे kcc मे खरीफ 2019 का बीमा क्लेम अभी तक नही आया है बीमा एग्रीकलचर ईन्सूरेन्स कम्पनी आफ ईण्डिया ने किया था
क्या आपने बीमा योजना के हेल्पलाइन नंबर पर बात की