मंडला में 23 फरवरी को होगा मिलेट फूड फेस्टिवल
20 फरवरी 2024, मंडला: मंडला में 23 फरवरी को होगा मिलेट फूड फेस्टिवल – मंडला मिलेट फूड फेस्टिवल का आयोजन 23 फरवरी 2024 को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट मार्ग पर किया जाएगा। कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
इसके अलावा ट्राइबल आर्ट, हैंडीक्राफ्ट एवं म्यूजिक गेम्स गतिविधियां भी होंगी। जिले के स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन एवं विक्रय स्टॉल भी लगाए जाएंगे तथा 19 फरवरी तक विक्रय स्टॉल बुक कराए जा सकेंगे। साथ ही मास्टर शेफ के अंतर्गत कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)