अलीराजपुर में ओडीओपी एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न
05 नवम्बर 2022, अलीराजपुर: अलीराजपुर में ओडीओपी एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न – मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर में ओडीओपी दिवस एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विशेष अतिथि के रूप में विधायक जोबट श्रीमती सुलोचना रावत, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला थे। अध्यक्षता कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित हुए।
इस मौके पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने हेतु प्रतिबद्ध होकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। अलीराजपुर जिला वन संपदा से परिपूर्ण जिला है। यहां आम, सीताफल, जामुन आदि वनोपज उत्पन्न होता है, जिसकी मांग और पहचान देशभर में है। केन्द्र सरकार ने वन धन केन्द्र स्थापित किये हैं। जिले के किसान उक्त वन धन केन्द्रों के माध्यम से वनोपज का विक्रय करें। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित विशेष शिविरों का किसान लाभ लें। उन्होंने किसानों से कहा कि वे केवीके, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के कृषि विशेषज्ञों से संपर्क में रहे तथा उन्नत कृषि से जुडकर लाभ लेवें तथा आत्मनिर्भर बनें।
कार्यक्रम को विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, विधायक अलीराजपुर श्री मुकेश पटेल, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान ने भी संबोधित कर कहा कि किसान उन्नत फसल लेकर खाद्य प्रसंस्करण इकाई से जुड़ें और आत्मनिर्भर बनें। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि फलोद्यान फसलों के लिए जिले की जलवायु बहुत अनुकूल है। यहां के विभिन्न प्रजाति के फल अपने स्वाद, गुणवत्ता के लिए विशेष पहचान रखते है। उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न कृषि खाद्य प्रसंस्करण संबंधित मशीनों, उत्पाद, सीताफल की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अतिथिगण, और कृषकों ने अवलोकन किया।अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
केवीके के डॉ. आरके यादव, डीडीए कृषि श्री एसएस चौहान, डीडीए आत्मा श्री डीएस मौर्य सहित अन्य कृषि विशेषज्ञों ने कृषकों को एक जिला एक-उत्पाद अन्तर्गत सीताफल एवं अन्य उत्पादों पर आधारित सूक्ष्म खाद्य उद्योग इकाई स्थापित करने, सीताफल की तकनीकी खेती, प्रसंस्करण सम्भावनाओं एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई योजना में छोटे उद्यम लगाने, पीएमएफएमई योजना के अनुदान प्रावधान एवं आवेदन प्रक्रिया, उत्पाद की पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं निर्यात की जानकारी दी गई। स्वागत उदबोधन उप संचालक उद्यानिकी श्री कैलाश चौहान ने दिया। संचालन श्री सुधीर जैन ने किया।
महत्वपूर्ण खबर: खाद की कालाबाजारी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही करें : कलेक्टर
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )