राज्य कृषि समाचार (State News)

अलिराजपुर में किसान सम्मेलन और कार्यशाला

04 फरवरी 2023, अलीराजपुर: अलिराजपुर में किसान सम्मेलन और कार्यशाला – गत 2 फरवरी को कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर में एक दिवसीय किसान सम्मेलन एवं समग्र ग्राम ग्रामीण विकास परियोजना कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर एवं डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अरविंद कुमार शुक्ला कुलपति ,राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर ने उद्बोधन में प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में बताया कि हम कैसे प्राकृतिक खेती से विनाशक खेती की ओर बढ़ते जा रहे हैं और कैसे हम अन्न की गुणवत्ता को खोते जा रहे हैं इसको कैसे बढ़ाया जा सकता है . मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की |

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सीएल चनाप ,एडीएम अलीराजपुर ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिए जाने वाले प्रयासों और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। विशेष अतिथि श्रीमती लक्ष्मी गामड़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने प्राकृतिक खेती करते हुए कैसे उद्यमिता विकास किया जाता है और अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है इसके बारे में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत में किसान सम्मेलन में उन कार्यशाला का उद्देश्य डॉक्टर आर के यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले में प्राकृतिक खेती की स्थिति एवं संभावना और उद्देश्य के बारे में अतिथियों को जानकारी दी साथ ही जिले में कृषि के वर्तमान परिदृश्य चर्चा की डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर संस्था एवं ग्रामीण विकास परियोजना का परिचय संस्था के टीम लीडर श्री कमलेश रजत ने दिया गया, कार्यक्रम में डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर संस्था अहमदाबाद से आए श्री जसवंत भाई ने बताया कि किसान कंपनियां कैसे किसानों को आगे बढ़ाने में भूमिका निभा रही है और आदिम जाति ग्रामोदय प्रोड्यूसर कंपनी यह अलीराजपुर जिले में किस तरीके से काम कर रही है इसके बारे में विस्तार से समझाएं।

कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती एवं आदिवासी उत्पादक कंपनी के प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए कार्यक्रम उपरांत माननीय कुलपति महोदय द्वारा कार्यक्रम में आयोजित प्राकृतिक खेती एवं भूमि एवं जल संरक्षण विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में चल रहे विभिन्न इकाइयों कड़कनाथ पालन बकरी पालन पशुपालन केंचुआ खाद उत्पादन अजोला उत्पादन पान उत्पादन औषधीय पादप वाटिका इकाई का अवलोकन भी किया |

कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री सज्जन सिंह चौहान ,उप संचालक पशु चिकित्सा श्री सोलंकी ,सहायक संचालक उद्यानिकी श्री कैलाश चौहान, सहायक संचालक मत्स्य श्री संदीप वर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में 25 ग्रामों के 550 किसान भाइयों एवं बहनों ने भाग लिया आभार श्री मुकेश जी बैनल तकनीकी सहायक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया। इस दौरान डेवलपमेंट सपोर्ट सेंटर संस्था एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री सुनील वाणी श्री विजय यादव श्री नकुल पाटीदार श्री धर्मेंद्र पाटीदार श्री राजेश पासी श्री उमेश श्री राधु आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम उपरांत कुलपति डॅा. शुक्ला ने इंद्र सिंह की चौकी के कृषक श्री चंद्र सिंह चौहान के आम के बगीचे का भ्रमण किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा.
प्रगतिशील कृषक श्री युवराज सिंह ग्राम छोटा उंडवा कि यहां पर स्ट्रॉबेरी खीरा और आम की विभिन्न प्रजातियों को देखकर कुलपति ने उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की |

महत्वपूर्ण खबर: केंद्रीय बजट 2023 में कृषि क्षेत्र के लिए 6 प्रमुख घोषणाएं

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements