फसलों में हुये नुकसान का सर्वे करने खेतों में उतरा जाँच दल
- पं. शिवकुमार उपरिंग
04 सितंबर 2020, आरोन। फसलों में हुये नुकसान का सर्वे करने खेतों में उतरा जाँच दल – गुना जिले की आरोन तहसील में इस समय खरीफ की खराब हुईं फसलों का सर्वे का काम चल रहा है । पिछले दिनों तहसील आरोन क्षेत्र की खरीफ फसलों में कीट प्रकोप से फसल नुकसान की संभावना को देखते हुये फसलों के क्षति के ग्रामवार सर्वे हेतु सर्वदल गठित किया गया था । इस में पटवारी, कृषि विभाग के आर.ए.ई.ओ. और संबंधित ग्राम सचिव को सर्वे हेतु जिम्मेदारी शासन द्वारा सोंपी गई थी । अब सर्वे दल गाँव गाँव में जाकर किसानों के खेतों में हुये नुकसान का आकलन कर रहा है। इस बार पहले तो बारिश बहुत ही कम हुईं ओर फिर एक दम तेज ओर अधिक बारिश ने भी फसलों को नुकसान पहुँचाया है ।नष्ट हुईं फसलों का आकलन करने के बाद सर्व दलों द्वारा अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।
महत्वपूर्ण खबर : आलू उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी