State News (राज्य कृषि समाचार)

आलू उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी

Share

केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान दे रहा है ब्रीडर सीड

04 सितंबर 2020, उत्तरप्रदेश, मोदीपुरम्। आलू उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी – आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम, मेरठ के केन्द्र पर उपलब्ध विभिन्न प्रजातियों का ब्रीडर/रिसर्च सीड ‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’ एवं उपलब्धता के आधार पर होना है। संस्थान से प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों को अधिकतम 5 क्विंटल के हिसाब से आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण खबर : संसद के राष्ट्रीय राजनीतिक पश्चाताप अधिवेशन की माँग

संस्थान के संयुक्त निदेशक के अनुसार बीज आवंटन हेतु आवेदन दिनांक 4 से 21 सिसम्बर 2020 तक केन्द्र पर किसी भी माध्यम से प्राप्त हो जानी चाहिए। आवंटन की स्थिति के बारे में जानकारी किसान 24 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2020 तक प्राप्त कर सकते हैं।
उसके उपरांत 25 सितम्बर से 3 अक्टूबर 2020 तक आवंटन के हिसाब से धनराशि ऑनलाईन संस्थान के खाते में जमा करनी होगी। आलू की आपूर्ति 1 से 9 अक्टूबर 2020 तक होगी। आलू की आपूर्ति/सप्लाई हेतु संबंधित प्रक्षेत्र प्रभारी (मोदीपुरम/पावली/मछरी) से सम्पर्क करें।

संस्थान में आलू की इन किस्मों के बीज उपलब्ध है-

प्रजनक बीज : कुफरी चिपसोना-1, कुफरी चिपसोना-3, कुफरी चिपसोना-4, कुफरी आनन्द, कुफरी फ्राईसाना, कुफरी बहार, कुफरी गरिमा, कुफरी ख्याति एवं कुफरी मोहन।
रिसर्च वेरायटी : कुफरी नीलकंठ एवं कुफरी गंगा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *