राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए यह है खास खुशखबरी

26 दिसंबर 2024, भोपाल: बिहार के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए यह है खास खुशखबरी – बिहार राज्य के उन किसानों के लिए यह खास खुशखबरी ही होगी जो गन्ने का उत्पादन करते है। दरअसल राज्य की सरकार ने गन्ना उत्पादक किसान अपनी उपज दस रूपए बढ़े हुए दाम पर बेच सकेंगे क्योंकि राज्य के सीएम नितिश कुमार ने दस रूपए दाम बढ़ाने का ऐलान किया था।

पश्चिम चंपारण के बगहा दो प्रखंड के घोठवा टोला से प्रगति यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना किसानों के लिए राहत भरी घोषणा की। उन्होंने गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए कहा कि किसानों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि गन्ने का मूल्य लागत की तुलना में कम है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इसलिए गन्ना उद्योग विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया है कि इसी सीजन से मूल्य वृद्धि कर भुगतान कराएं। 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी इसी सीजन में पहले की गई थी। अब इसमें 10 रुपये और जोड़ दिया जाएगा। इसका वहन राज्य सरकार करेगी। इस तरह गन्ना किसानों को पिछले पेराई सत्र की तुलना में 20 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा। पश्चिम चंपारण से इस बढ़ोतरी की घोषणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां गन्ना किसानों की संख्या काफी ज्यादा है। ज्ञात हो कि पिछले पेराई सत्र 2023-24 में उच्च प्रभेद के गन्ने का मूल्य प्रति क्विंटल 355, जनरल का 335 और निम्न प्रभेद 310 रुपये प्रति क्विंटल था।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements