वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मधुमक्खी पालन कृषि उद्यमिता को देगी नई दिशा
16 मार्च 2024, सीतापुर: वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मधुमक्खी पालन कृषि उद्यमिता को देगी नई दिशा – राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद एवं राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (एनबीबी) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं अधिरथ एग्रीफेड किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, सीतापुर द्वारा आयोजित मधुमक्खी पालन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया, सीतापुर में किया गया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद से एग्रीक्लिनिक एवं एग्रीबिज़नेस सेंटर के सलाहकार मो. हाफिज ने ऑनलाइन जुड़कर मधुमक्खी पालन का मानव जीवन में महत्त्व एवं आर्थिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने कहा कि मधुमक्खियाँ न केवल हमें मधु और शहद देती हैं, बल्कि वे हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र , कटिया, सीतापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दया शंकर श्रीवास्तव ने सीतापुर जनपद की कृषि विविधिता, चुनौती और संभावनाओं पर विचार रखते हुए कहा कि यह जनपद जहां सभी प्रकार के अनाज, सब्जी, फल-फूल और औषधीय एवं सगंध पौधों कि खेती की जा रही है वहां मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना बहुत सुगम होगा इसे समेकित कृषि प्रबंधन प्रणाली के तहत परस्पर सहयोगी बनाते हुए कम निवेश में प्रारम्भ किया जा सकता है।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण समन्वयक शैलेन्द्र सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन से जनपद के कृषक उत्पादन संगठन, स्वयं सहयता समूह, शिक्षित बेरोजगार युवा, भूमिहीन कृषक एवं महिला समेत सभी को रोजगार की संभावनाएं मिल सकती हैं।
अधिरथ एग्रीफेड किसान उत्पादक कंपनी, सीतापुर के अध्यक्ष श्री अचल वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)