नवम्बर माह में 13 रैक से मिला 10940 एमटी यूरिया पूरा बांटा
06 दिसम्बर 2022, खरगोन: नवम्बर माह में 13 रैक से मिला 10940 एमटी यूरिया पूरा बांटा – इस वर्ष रबी की फसल के लिए नवम्बर माह में अलग अलग समय पर 13 रैक से 10940 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान ने टीएल बैठक में समीक्षा के दौरान कहा कि नवम्बर माह में मांग 5 हजार होने के बावजूद 10 हजार मैट्रिक टन यूरिया से अधिक प्राप्त हुआ है। नवम्बर माह में किसानों ने आवश्यकता से अधिक यूरिया खाद वितरित किया है। कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम और कृषि उपसंचालक को निर्देश दिए कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है। इसके बावजूद किसान खरगोन वितरण केंद्र तक पहुँच कर खाद प्राप्त कर रहा है। इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (30 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )