राज्य कृषि समाचार (State News)

मप्र में 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

19 अप्रैल 2022, इंदौर । मप्र में 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा गर्मी के तीखे तेवर जारी हैं। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। मौसम केंद्र ने छतरपुर,दमोह,सतना,रीवा,ग्वालियर,दतिया ,गुना ,छिंदवाड़ा ,सागर और रतलाम जिलों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम केंद्र के अनुसार शाम 5 : 30 बजे सर्वाधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो,नौगांव और नर्मदापुरम में दर्ज़ किया गया। जबकि भोपाल 41.5, इंदौर 40 ,जबलपुर 42.9  और ग्वालियर में 41.8  डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज़ किया गया। हालाँकि 21 और 22  अप्रैल को अधिकतम तापमानों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस  गिरावट की सम्भावना  व्यक्त की गई है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *