मध्य प्रदेश में इरिगेशन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया चैप्टर का गठन
10 जुलाई 2023, इंदौर: मध्य प्रदेश में इरिगेशन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया चैप्टर का गठन – गत दिनों भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य के लिए इरिगेशन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (आई एआई) चैप्टर का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष श्री ओमनाथ वर्मा को बनाया गया। योजना क्रियान्वयन हेतु भूतपूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र धांन्ध्रे, उपाध्यक्ष श्री रत्नेश कौरव, सचिव श्री अमोल मानकर की अध्यक्षता में 2023-24 एवं 2024-25 के द्वारा नये कार्यकारी समिति सदस्यों श्री अरुण कुमार, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री कमलेश सिंह , श्री राजेश व्यास, श्री जयसिंह की उपस्थिति में चैप्टर का गठन किया गया !
मध्य प्रदेश राज्य के कृषक बंधुओं को 70-80% सब्सिडी लाभ दिलवाने, अगले दो वर्ष की कार्य अवधि में वर्तमान के तीस -चालीस हज़ार से डेढ़ -दो लाख हेक्टर क्षेत्रफल तक प्रतिवर्ष ड्रिप स्प्रिंकलर मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति संयंत्र स्थापना का विस्तार करने तथा सिंगल विंडो प्रोजेक्ट के माध्यम से मध्य प्रदेश में कार्यरत सभी कंपनियों के साथ सफलतापूर्वक पूर्वक लक्ष्य प्राप्ति के लिये एक जुट होकर कार्य करने के लक्ष्यों को पूर्ण करने की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बताया गया कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों के आय को दुगुना करने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु प्रदेश में कार्यरत 80+ निर्माता कंपनी, 1000+ कंपनी प्रतिनिधि, 10000+ वितरक बंधुओं द्वारा मध्य प्रदेश के सभी 52 ज़िलों के किसान बंधुओं तक सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में कृषि व उद्यानिकी विभाग को सहायता करना ही इरिगेशन एसोसिएशन का उद्देश्य रहेगा। इससे मध्य प्रदेश के लोगों के लिए रोज़गार के स्वर्णिम अवसर प्राप्त होंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )