कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय अब और सशक्त बनेगा
मंत्रिपरिषद के निर्णय
23 अक्टूबर 2022, भोपाल । कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय अब और सशक्त बनेगा – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत दिनों मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। जिसमें मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण से संबंधित कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के विस्तार का निर्णय लिया। इसमें विभाग के 360 रिक्त पदों को समर्पित करते हुए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के अधीन 163 नवीन पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है।
अभी तक इस संचालनालय के प्रदेश के 32 जिलों में जिला कार्यालय एवं 6 संभागों में संभागीय कार्यालय कार्यरत थे। पुनर्गठन के उपरांत संचालनालय की गतिविधियाँ प्रदेश के सभी 52 जिलों में विस्तारित हो जायेगी। उज्जैन एवं नर्मदापुरम में भी नये संभागीय कार्यालय प्रारंभ होंगे। संचालनालय को भी 3 संयुक्त संचालक, 5 कृषि यंत्री, 4 सहायक कृषि यंत्री एवं 2 उपयंत्रियों के पद भी उपलब्ध कराये गये हैं इसके साथ ही संचालक कृषि अभियांत्रिकी के पद का भी उन्नयन किया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: प्राकृतिक खेती – डिजिटल कृषिअब मिशन मोड में होगी