राज्य कृषि समाचार (State News)

अलिराजपुर में खाद, बीज, के नमूने लिए जायेंगे

4 जून 2021, अलिराजपुर । अलिराजपुर में खाद, बीज, के नमूने लिए जायेंगे –  उप संचालक कृषि श्री केसी वास्कले ने बताया किसानो को उच्च गुणवत्ता का खाद बीज एवं दवाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि आदान  के नमूने ले कर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे जाएंगे। नमूने अमानक स्तर के आने पर विक्रेता के विरूद्ध नियमामानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिले में उर्वरक, बीज और दवाई के नमूने लेने हेतु लक्ष्य तय किये गए है। इसमें उर्वरक के 71, बीज के 115 एवं दवाई के 13 नमूने लिये जाने के लक्ष्य तय किये गए है।

एक लाख 82 हजार  हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई

श्री वास्कले ने बताया जिले में खरीफ 2021 में 1 लाख 82 हजार 300 हैक्टेयर में बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें  धान 53 हजार 500 है., मक्का 35 हजार 500 है., ज्वार 4 हजार 500 है., बाजरा 11 हजार 700 है., उड़द 48 हजार है., मूंग 2 हजार है., अरहर 3 हजार 600 है., मुंगफली 16 हजार है., सोयाबीन 32 हजार है., कपास 19 हजार है. है। आपने बताया जिले में यूरिया खपत का लक्ष्य 20 हजार मी टन एवं उपलब्धता 9 हजार 538 मी टन है। डीएपी 4 हजार मी टन में से उपलब्धता 2 हजार 807 मेट्रिक टन, एसएसपी 8 हजार मी टन एवं उपलब्धता 7 हजार 437 मी टन, काम्पलेक्स , 12:32:16 का लक्ष्य 800 मी टन एवं वर्तमान उपलब्धता 381 मी टन है। काम्पलेक्स 20:20:0 का लक्ष्य 800 मी टन एवं वर्तमान उपलब्धता 381 मी टन है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *