किसान मंडी के लाईसेंसी व्यापारी को विक्रय कर सकते है उपज
15 मई 2021, खरगोन । किसान मंडी के लाईसेंसी व्यापारी को विक्रय कर सकते है उपज – कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य बंद है। किसानों की कृषि उपज का क्रय-विक्रय लायसेंसी व्यापारी द्वारा सौदा पत्रक के माध्यम से किया जा रहा है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि किसान अपनी उपज मंडी के लाईसेंसी व्यापारी को उपज के विक्रय का बिक्री प्रमाणिक (बिल) प्राप्त करें।
साथ ही अपनी उपज का पूर्ण रूप से नगद राशि उसी दिन प्राप्त करें। मंडी सचिव श्री किरार ने कहा कि व्यापारी द्वारा भुगतान नहीं करने की दिशा में राजेश अग्रवाल मो. नं. 9893098438, रामचंद्र भास्करे मो. नं. 9826687624, पवन चौहान मो. नं. 8871897185 व गजेंद्र रघुवंशी 9977388474 से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।