स्वाद और उत्पादन में बेहतर, किसान देसी तुवर
6 अप्रैल 2022, इंदौर । स्वाद और उत्पादन में बेहतर, किसान देसी तुवर – रबी की फसल के बाद किसान अब खेतों की जुताई और खरीफ के लिए खाद-बीज की तैयारियों में जुट जाएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक किसान का जैविक देसी तुवर का वीडियो वायरल हो रहा है। खरीफ में बोई जाने वाली तुवर का विषय प्रासंगिक होने से इस वीडियो को प्रस्तुत किया गया है।
संबंधित किसान श्री महेंद्र पाटीदार ,कसरावद ने कृषक जगत को बताया कि किसान देसी तुवर की यह किस्म पूर्ण जैविक है। इसका 100 ग्राम बीज 50 रुपए में करीब दो साल पहले इंदौर के कृषि महाविद्यालय में आयोजित कृषि मेले में उज्जैन जिले के एक किसान के स्टॉल से खरीदा था। जिसे अपने खेत में लगाने पर 1 क्विंटल 35 किलो उत्पादन मिला था। इसका 250 -300 ग्राम बीज एक एकड़ के लिए पर्याप्त है। इस देसी तुवर की हर फली में 4 -5 दाने हैं। इसका एक एकड़ में 8 -10 क्विंटल उत्पादन मिलता है। यह तुवर स्वाद में भी बढ़िया है। इस तुवर के लिए कतार से कतार की दूरी 4 फीट और पौधे से पौधे की दूरी 3 फीट रखनी चाहिए। यह तुवर करीब 6 माह में तैयार होती है। इस तुवर की एक विशेषता यह भी है कि इसे एक बार लगाने के बाद अगले साल भी फसल ले सकते हैं। इसकी कटिंग कर दें, तो अगले साल भी फल देगी। खेत की मेड़ पर यह प्रयोग किया जा सकता है। इससे बीज की बचत हो जाएगी। सम्पर्क नंबर -9826989526 ।