कुछ जिलों के अतिरिक्त लक्ष्य जारी
भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, भोपाल द्वारा सिंचाई उपकरण के तहत दी गई जानकारी के अनुसार एनएफएसएम योजना अंतर्गत कुछ जिलों की मांग अनुसार निम्नांकित अतिरिक्त लक्ष्य जारी किए गए हैं- स्प्रिंकलर- खंडवा, पाइप लाइन – अलीराजपुर, खंडवा, बड़वानी, गुना, शिवपुरी और खरगोन और पंप सेट – बड़वानी और खरगोन।
इसी तरह एनएफएसएम- एनएमओओपी योजना अंतर्गत कुछ जिलों की मांग अनुसार अतिरिक्त लक्ष्य (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन-जाति) में जारी किए गए हैं। स्प्रिंकलर- इंदौर, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, गुना, भोपाल, हरदा, विदिशा, सिंगरौली और अनूपपुर। पाइप लाइन – इंदौर, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, गुना, भोपाल, हरदा, विदिशा, सिंगरौली और अनूपपुर ।
उपरोक्त जिलों में लक्ष्यों हेतु आवेदन 27 फरवरी 2020 से 01 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे। जिसकी लॉटरी पश्चात सूची 02 मार्च 2020 को पोर्टल पर जारी की जावेगी।
सोलर पंप की साइट खुली – दिनांक 25 फरवरी से 10 मार्च तक सोलर पंप की साइट खुली हुई है। जो किसान सोलर पंप लगवाने के इच्छुक हैं , वे एमपी आन लाइन पर जाकर अपना आन लाइन पंजीयन समय से पूर्व करवा लें। |