समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 28 मार्च से शुरू होगी
25 मार्च 2022, इंदौर । समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 28 मार्च से शुरू होगी – इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 28 मार्च से शुरू होगा। खरीदी की व्यापक स्तर पर तैयारियाँ जारी है। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 98 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल से गेहूं की खरीदी की जायेगी। इस बार खरीदी प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। किसान अब ऑनलाईन पंजीयन कर स्वयं ही स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। किसानों को एसएमएस नहीं मिलने की समस्या से निजात मिलेगी। किसान स्वयं गेहूं विक्रय हेतु स्लॉट चयनित कर उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज बेच सकेंगे।
ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत व सत्यापित किसान स्वयं के मोबाईल / एमपी ऑनलाईन / सीएससी / लोकसेवा केन्द्र / इंटरनेट कैफ / उपार्जन केन्द्र से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। गत 23 मार्च 2022 से स्लॉट बुकिंग www.mpeuparjan.nic.in पर प्रारंभ की जा चुकी है। स्लॉट बुकिंग प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक के लिये की जा सकेगी। खरीदी केन्द्रों पर खरीदी का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग हो सकेंगी। किसानों द्वारा आगामी दिवस में फसल विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग की जा सकेंगी एवं स्लॉट की वैधता आगामी 3 कार्य दिवस रहेगी।