State News (राज्य कृषि समाचार)

खरीफ 2019 की बीमा राशि जल्द – 20 लाख किसानों को 4 हजार 614 करोड़ रूपये मिलेंगे

Share

खरीफ 2019 की बीमा राशि जल्द – 20 लाख किसानों को 4 हजार 614 करोड़ रूपये मिलेंगे

भोपाल: किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि खरीफ 2019 की बीमित फसलों के लिये प्रदेश के 20 लाख 38 हजार 982 किसानों को शीघ्र ही 4,614 करोड़ 13 लाख रूपये की राशि का भुगतान उनके खातों में किया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी वर्तमान खरीफ फसलों का बीमा शीघ्रता से कराएँ, परेशानी आने पर अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से सम्पर्क करें।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने खरीफ 2020 के लिए फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। इसका लाभ वर्तमान में खराब हुई फसल वाले किसानों को भी मिल सकेगा।

कार्यालय, संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार खरीफ 2019 की बीमा राशि में हरदा जिले के 57 हजार 620 किसानों को 109 करोड़ 61 लाख रूपये, राजगढ़ – 2 लाख 31 हजार 769 किसानों को 427 करोड़ 37 लाख रूपये, खरगोन -एक लाख 43 हजार 327 किसानों को 118 करोड़ 22 लाख रूपये, मंदसौर -एक लाख 34 हजार 409 किसानों को 381 करोड़ 60 लाख रूपये, सीहोर- एक लाख 6 हजार 347 किसानों को 157 करोड़ 34 लाख रूपये, धार-एक लाख 5 हजार 161 किसानों को 195 करोड़ 47 लाख रूपये, विदिशा जिले के एक लाख 2 हजार 113 किसानों को 318 करोड़ 53 लाख रूपये, रतलाम – एक लाख 259 किसानों को 282 करोड़ 80 लाख रूपये की बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा। इन के अलावा शेष जिलों के किसानों को 2623 करोड़ 23 लाख रूपये की बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा

kharif 2019 insurance claim
kharif 2019 insurance claim disbursement list

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *