राज्य कृषि समाचार (State News)

अलिराजपुर के आम ने लखनऊ में धूम मचाई

  • (जिगेश कोठारी)

20 जुलाई 2022, अलिराजपुर । अलिराजपुर के आम ने लखनऊ में धूम मचाई – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वृहद आम महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया। महोत्सव में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि स्थानों से आम की 2000 प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया था। अलिराजपुर से 1100 किलोमीटर दूर लखनऊ में आयोजित मेले में जिले के 6 आम उत्पादक कृषकों ने भाग लिया। अलिराजपुर जिले की आम प्रजाति नूरजहां, रुमानी, राजापुरी ने सबको आकर्षित किया। इनमें कृषक श्री युवराज सिंह ग्राम छोटा उंडवा को रुमानी आम में प्रथम पुरस्कार मिला। श्री प्रदीप सिंह राठौर के राजापुरी आम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। साथ ही कृषक श्री पार सिंह, श्री कालू सिंह, श्री प्रदेश सिंह, श्री दिलीप सिंह के आम को भी सराहना मिली।

पुरस्कार उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री दिनेश सिंह ने कृषक श्री युवराज सिंह राठौर को दिया। आम की केसर, रुमानी प्रजातियों को दूर-दूर तक विक्रय करने में भी श्री युवराज की भूमिका रहती है। पुरस्कार प्राप्त आम उत्पादक कृषकों से कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुलाकात कर प्रोत्साहित किया। आम फसल को बढ़ावा देने के लिए पिछले माह अलिराजपुर में भी आम फेस्टिवल आयोजित किया गया था, जिसमें जिले की सभी 100 आम प्रजातियों को एक ही स्थान पर देखने का मौका मिला था।

महत्वपूर्ण खबर: धानुका द्वारा खरपतवारनाशक ‘ टोरनाडो ’ की लाँचिंग

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *