नवीनतम कृषि शोध, तकनीक एवं डिजिटल ज्ञान से ही होगा विकास-डॉ. शुक्ला
13 सितम्बर 2023, जबलपुर: नवीनतम कृषि शोध, तकनीक एवं डिजिटल ज्ञान से ही होगा विकास-डॉ. शुक्ला – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड द्वारा वैज्ञानिक आउटरीच के अंतर्गत ‘‘पुनर्योजी कृषि और स्थिरता एवं बायर में छात्रों के लिये अवसर’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. शैलेष शुक्ला, रीजनल ब्रीडिंग एफ्टी लीड (एससीआई), बेयर क्रॉप साइंस लि और जनेकृविवि के पूर्व छात्र रहे। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. पी.बी.शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिये शिक्षा के साथ ही उनके सर्वागीण विकास में बहुत की कारगर सिद्ध होंगे। विद्यार्थी अपने भविष्य के लिये किस तरह की फील्ड में जाना चाहते हैं, उनको इससे बहुत ही उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में डॉ. शुक्ला ने छात्र-छात्राओं के भविष्य में उपयोगी नवीनतम, कृषि तकनीक एवं नवाचार की ओर ध्यान देने की बात कही। अपने व्याख्यान में कृषि के क्षेत्र में ड्रोन टैक्नॉलॉजी, डिजिटल ट्रांसमेशन, समावेश, स्कॉलरशिप, बदलती जलवायु, आदि विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित कुमार शर्मा ने स्वागत उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. एस.बी.दास ने किया। इस अवसर पर डॉ. एस.बी.दास ,विभागाध्यक्ष कीटशास्त्र, डॉ. जयंत भट्ट, विभागाध्यक्ष पौधरोग, डॉ. ए.के. जैन, , श्री आलोक सिंह सेंगर, डॉ. आर.एस. मरावी, डॉ. अमित झा सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )