State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि मंत्री श्री पटेल ने पशुधन संजीवनी एम्बुलेंस को दिखाई हरी झण्डी

Share

29 मई 2023, हरदा: कृषि मंत्री श्री पटेल ने पशुधन संजीवनी एम्बुलेंस को दिखाई हरी झण्डी – बीमार पशुओं के उपचार के उद्देश्य से हाल ही में 4 चलित पशु चिकित्सा इकाई जिले को प्राप्त हुई है। गुरूवार को नगर पालिका परिषद हरदा प्रांगण में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने ‘‘पशुधन संजीवनी-1962’’ एम्बुलेंस  को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष  श्रीमती  भारती राजू कमेड़िया, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल, विधायक प्रतिनिधि गौशाला श्री सुयोग सोनी, पार्षदगण एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. एस. के. त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा हरदा जिले को 4 चलित पशु चिकित्सा इकाई विकासखण्ड हरदा, खिरकिया व टिमरनी में एक-एक एम्बूलेंस और जिला मुख्यालय हरदा को एक एम्बूलेंस प्रदाय की गयी है। जिले में कॉल सेन्टर 1962 के माध्यम से प्राप्त सभी कॉल पर घर पहुंच सेवायें प्रदान की जावेगी।  एम्बुलेंस  में पशुओं के उपचार से संबंधित सभी जरूरी सुविधा, टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने बताया कि प्रत्येक पशु के उपचार के लिये वाहन बुलाने पर उपभोक्ता के लिये 150 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements