राज्य कृषि समाचार (State News)

शाखा प्रबंधक वसूली के लक्ष्य पूर्ण करें – श्री पी.एस.तिवारी, प्रबंध संचालक, अपेक्स बैंक

09 मार्च 2023, भोपाल: शाखा प्रबंधक वसूली के लक्ष्य पूर्ण करें – श्री पी.एस.तिवारी, प्रबंध संचालक, अपेक्स बैंक – अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री पी.एस.तिवारी ने  मध्यप्रदेश के 24 संभागीय एवं अमानत शाखा प्रबंधकों की बैठक  को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सभी को अपने कार्य को पूर्ण लगन और ईमानदारी से करते हुए आपकी शाखा को प्रदत्त निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करना अनिवार्य है।  उन्होंने कहा कि आप अपने स्टाफ के सहयोग से आपकी शाखा को आबंटित ऋण वितरण,  अमानत संग्रहण के साथ वसूली के लक्ष्य भी समय पर अर्जित करते हुए प्रदेश के सहकारी साख आंदोलन की प्रगति में सकारात्मक योगदान प्रदान करें ।
बैठक में 5 वर्ष से अधिक एवं कम के अकृषि ऋणों की वसूली, एनपीए प्रकरणों के साथ विभिन्न न्यायालयों में धारा 84 क/64, धारा 85 एवं क्रिस अन्तर्गत दायर प्रकरणों के साथ सीबीएस बैंकिंग एवं अन्य व्यवहारिक कठिनाईयों के प्रकरणों  की भी समीक्षा की गई ।  

बैठक में बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण  श्रीमती अरुणा दुबे, श्री के.के.द्विवेदी, श्री आर.एस.चंदेल,  श्री अरविंद बौद्ध, श्री विवेक मलिक, श्री अरविंद वर्मा, श्री करुण यादव के साथ प्रदेश भर से आए शाखा प्रबंधक,  वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक प्रदेश में कार्यरत भारत शासन एवं राज्य शासन के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को मात्र 8 प्रतिशत ब्याज दर पर आवास व अन्य ऋण प्रदान कर रहा है ।

महत्वपूर्ण खबर: मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements