पशु चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
12 मई 2025, शाजापुर: पशु चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न – पशुपालन एवं डेयरी विभाग संभाग उज्जैन संयुक्त संचालक डॉ. शरद माले द्वारा पशुपालन उपसंचालक कार्यालय शाजापुर में जिले की समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना एवं (25 दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई) वर्ष 2025-26 एवं सुरभि चयन श्रृंखला परियोजना की समीक्षा की गई। जिसका फील्ड स्तर तक प्रचार प्रसार एवं पात्र हितग्राहियों का चयन कर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही संचालित अन्य योजनाओं में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर बैठक में उप संचालक डॉ. एके शिरवीना, डीडीवीआर एस उज्जैन, सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव, अतिरिक्त संचालक डॉ. लता घनघोरिया, डॉ. एसएन अम्बावतिया, डॉ. एसके सिंहल, डॉ. राजकुमार परमार, डॉ. कौसर कादरी, डॉ. सोरम सिंह, डॉ. राजकुमार गामी, डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. शेखर साहू, डॉ. सीमा ठाकुर, डॉ. नेहा वास्कले, डॉ. दीपेश, डॉ. प्रशील दिघे एवं श्री राहुल चंद्रावत उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: