राज्य कृषि समाचार (State News)

भोपाल जिले में कीटनाशक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों पर किसानों को अनुदान

16 सितम्बर 2024, भोपाल: भोपाल जिले में कीटनाशक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों पर किसानों को अनुदान – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्रत्येक विकास खण्ड को कीटनाशक औषधि के 837 हेक्टेयर, खरपतवार नाशक औषधि के 280 हेक्टेयर, सूक्ष्म पोषक तत्व के 667 हेक्टेयर, बायो फर्टिलाइजर के 450 हेक्टेयर तथा एसएसपी के 40 हेक्टर के भौतिक लक्ष्य दिए गये है। जिसमें कीटनाशक औषधि, खरपतवार नाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व पर कीमत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम राशि 500 रुपये, बायो फर्टिलाइजर पर कीमत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम राशि 300 रूपये तथा एसएसपी पर कीमत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम राशि 750 रूपये अनुदान देना रहेगा। उप संचालक कृषि विभाग श्रीमती सुमन प्रसाद ने जानकारी दी कि कृषकों का चयन प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार प्रथम आयें प्रथम पायें के आधार पर किया जायेगा। कुल दिए गए  लक्ष्यों में सामान्य मद के कृषक 60 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 20 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 20 प्रतिशत किसान होंगे । किसान द्वारा अपने विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर अनुदान अनुसार जिले के ई-रूपी पंजीकृत लाइसेंसधारी विक्रेता से सामग्री क्रय कर जीएसटी वाला देयक तथा भूमि के दस्तावेज के साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति देने  पर अनुदान मंजूरी  होगी ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements