किसानों ने नई तकनीक का इस्तेमाल किया
बुरहानपुर। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने खकनार विकासखण्ड के कृषकों के खेतों में उद्यानिकी फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने श्री अमोल पाटिल द्वारा खेत में बनाये गये प्याज भण्डार गृह का अवलोकन किया। ग्राम गुलई में श्री सुभाष दामु के खेत में धारवाड़ पद्धति से बोई गई अरहर की (इक्रीसेट द्वारा प्राप्त संकरित प्रजाति आई.सी.पी.एच. 2740) एवं टी.जे.टी. 501 रिचा की फसल की प्रशंसा की। भ्रमण के दौरान उनके साथ कृषि उपसंचालक श्री मनोहर सिंह देवके, उप संचालक उद्यानिकी सुश्री सानू मेश्राम, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. अजीत सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड खकनार के श्री के.आर. पवार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ग्राम सिरपुर पहुंचकर श्री कृष्णदास गोवर्धन के खेत में चना प्रदर्शन देखा जो तुअर चना की अन्तरवर्तीय फसल के रूप में लगी हुई हैं। डोईफोडिय़ा में श्री कैलाश चौकसे के खेत में कृषि उद्यानिकी पैर्टन पर आधारित अरहर की धारवाड़ पद्धति देखकर सराहना की।
मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?