किसान रविन्द्र को फलोद्यान योजना से मिल रहा आर्थिक लाभ
12 जनवरी 2023, देवास: किसान रविन्द्र को फलोद्यान योजना से मिल रहा आर्थिक लाभ – देवास जिले के विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्राम खूंटखेड़ा के कृषक रविंद्र सिंह पहले पारंपरिक रूप से गेहूं, सोयाबीन, की खेती करते थे, जिसमें लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिलता था। कृषक श्री रविन्द्र को उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने उद्यानिकी फसलों एवं सिंचाई पद्धति के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग से जुड़कर कृषक श्री रविन्द्र ने फलोद्यान योजना में 01 हेक्टेयर में अमरूद (व्ही.एन.आर हायब्रीड) का बगीचा एवं 0.75 हेक्टेयर में सीताफल का बगीचा लगाया। बगीचों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में अनुदान पर ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई की। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत हुई तथा अमरूद एवं सीताफल के बगीचों में अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है।
कृषक श्री रविन्द्र बताते है कि वर्तमान में सीताफल का बगीचा 90 हजार रूपये में नीलाम किया है। बगीचों से लागत के अनुपात में बहुत अधिक मुनाफा प्राप्त होता है। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिलने से उद्यानिकी की नवीन तकनीक से खेती कर रहा हूं। उन्होंने किसान हितैषी योजनाएं चलाई जाने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (11 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )