देपालपुर तहसील के उत्कृष्ट किसान सम्मानित
03 फरवरी 2024, देपालपुर(शैलेष ठाकुर, देपालपुर): देपालपुर तहसील के उत्कृष्ट किसान सम्मानित – कम लागत में अधिक उत्पादन लेने व अलग -अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्कृष्ट किसानों को शासन द्वारा सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में देपालपुर तहसील के तीन किसानों को सम्मानित किया गया। इनमें प्राकृतिक खेती में जिला स्तर पर श्री श्रीराम चौहान, सगड़ोद को, पशुपालन में जिलास्तर पर श्री अंकित जैन, गुलावट को तथा गेहूं – चना श्रेणी में तहसील स्तर पर श्री कन्हैया पटेल , कड़ोदा ( देपालपुर ) को उत्कृष्ट किसान का सम्मान श्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय विकास एवं आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री, मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिया गया।
सम्मान समारोह में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, संभागायुक्त श्री मालसिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया और श्री राजेश हिंगणकर सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)