राज्य कृषि समाचार (State News)

खरपतवार निदेशालय ने तकनीकी हस्तांतरण हेतु अनुबंध किए

26 अगस्त 2021, जबलपुर । खरपतवार निदेशालय ने तकनीकी हस्तांतरण हेतु अनुबंध किए – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर ने विभिन्न शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों और निजी कंपनियों से तकनीकी हस्तांतरण हेतु अनुबंध किए हैं। खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के निदेशक डॉ. जेएस मिश्र ने बताया कि यदि खरपतवार के प्रबंधन के समुचित तरीकों को अपनाया जाए तो, न केवल वर्तमान खाद्यान्न समस्या को हल किया जा सकता है, बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति भी की जा सकती है।

निदेशालय द्वारा हाल ही में प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डे,कुलपति विक्रम विश्विद्यालय, उज्जैन की उपस्थिति में अनुसन्धान और स्व रोजग़ार के लिए विक्रम वि वि में अध्ययनरत, शोधरत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं देने हेतु एमओयू किया है। खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों से प्रशिक्षण,तकनीकी हस्तांतरण एवं संयुक्त रूप से अनुसन्धान करने हेतु अनुबंध किए हैं, इसके अलावा इंटरनेशनल ,राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट फिलीपीन्स से अनुबंध के प्रयास किए जा रहे हैं।

सोयाबीन के बेहतर उत्पादन के लिए जरुरी उपाय

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *