राज्य कृषि समाचार (State News)

आल इंडिया संघ की वर्चुअल बैठक संपन्न

8 दिसम्बर 2021, इंदौर । आल इंडिया संघ की वर्चुअल बैठक संपन्न – आल इंडिया संघ  के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ऑन लाइन वर्चुअल बैठक गत दिनों  श्री मनमोहन कलंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पदाधिकारियों द्वारा  विभिन्न विषयों पर चर्चा कर विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।

संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय रघुवंशी ने बताया कि इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों  को कीटनाशकों की खरीद और बिक्री पर जीएसटी की पूर्ण समाप्ति ,केंद्रीय कृषि सचिव से चर्चा कर क्रैश कोर्स की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाने एवं उस अवधि में कोर्स को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक कीटनाशक विक्रेताओं को सम्मिलित कराने, कीटनाशक प्रबंधन विधेयक पर संगठन को अधिक मेहनत करने ,प्रत्येक सदस्य तक एसोसिएशन की जानकारी पहुंचाने के लिए एक डिजिटल एप बनाने के निर्देश देने ,जनवरी 2021 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑफलाइन बैठक आयोजित करने,कुछ राज्य सरकारों द्वारा रासायनिक उर्वरक के पीओएस , टॉप 20 एवं अन्य मुद्दे पर विक्रेताओं को आ रही परेशानियों का केंद्रीय कृषि मंत्री और उर्वरक मंत्री के माध्यम से हल निकालने का प्रयास करने,आंध्र प्रदेश में रासायनिक उर्वरक के मुद्दे पर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा ज्य संगठन के साथ विस्तृत चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करने ,खाद,बीज एवं कीटनाशक के सेम्पल फेल होने या अन्य किसी भी छोटी- छोटी बातों के लिए लाइसेंस के निलंबन का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने और रासायनिक उर्वरकों की समस्या तथा व्यापारियों को  होने वाले  नुकसान  को रोकने के लिए आगे की रणनीति बनाने/ समाधान के लिए चर्चा करने के  प्रस्ताव पारित किए गए।

इस बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री, उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महासचिव श्री प्रवीण भाई पटेल,  महाराष्ट्र के श्री विनोद तारल, गुजरात के श्री अरविंद भाई पटेल, हरियाणा के श्री सरदार हरमेश सिंह, पंजाब के श्री सरदार सुरिंदर सिंह बारीवाला, बिहार के श्री मनमोहन सावरगी, आंध्रप्रदेश के श्री नागी रेड्डी, तेलंगाना के श्री अशोक रेड्डी, हिसार के श्री नाथूराम , पटियाला के सरदार श्री बीरेंद्र सिंह कपूर,मध्यप्रदेश के श्री संजय रघुवंशी, महाराष्ट्र के श्री जयकिशोर बियाणी आदि उपस्थित थे।बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष श्री अबसाहेब भोकारे ने किया और आभार प्रदर्शन सचिव श्री अरविंद भाई ने प्रकट किया।

Advertisements