संभागीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल अब 29 एवं 30 मार्च को होगा
05 मार्च 2025, कटनी: संभागीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल अब 29 एवं 30 मार्च को होगा – संभागीय आयुक्त श्री अभय वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर प्रांगण में संभागीय मिलेट्स फूड फेस्टिवल एवं मेला 2025 का आयोजन अब आगामी 29 एवं 30 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। पूर्व में उक्त मेले का आयोजन 10 एवं 11 मार्च को किया जाना नियत था, जिसकी तिथियों में संशोधन किया गया है।
मेले में कृषक बीज विक्रय एवं उत्पाद विक्रय केंद्र की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें कृषक अपने उत्पाद का विक्रय कर सकेंगे। इसमें जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से लगभग 670 कृषकों को सम्मलित किया जाना प्रस्तावित है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने मेले में सम्मिलित होने हेतु जिले के क्रियाशील एफ.पी.ओ. को भी निर्देशित किया गया है कि अपने एफ.पी.ओ. से संबंधित कृषकों की अधिक से अधिक उपस्थिति करावें, ताकि कृषक अपने उत्पादों की बिक्री एवं मूल्य संवर्धन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: