राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारिता एवं उद्योग उपसमिति की बैठक सम्पन्न

4 दिसम्बर 2022, शाजापुर सहकारिता एवं उद्योग उपसमिति की बैठक सम्पन्न –जिला पंचायत शाजापुर की सहकारिता एवं उद्योग उपसमिति की बैठक अध्यक्ष श्री नवीन शिंदे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर में किया गया था। इस अवसर पर सहकारिता समिति के सदस्य श्री मुरारी पटेल, श्री नरेंद्र यादव, श्री लोकेन्द्र अरोलिया, श्री जगदीश चौधरी सहित सहकारिता उपायुक्त एवं समिति सचिव श्री ओपी गुप्ता, सीसीबी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.रायकवार, श्री शशिमोहन राजपूत एवं उद्योग विभाग से श्री दुर्गेश तथा जिले के विकासखंड स्थित बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे।

बैठक में पैक्स की डिमांड और बीज समिति सरलीकरण, ज़िले में कृषि उपकरण समिति का निर्माण, कृषकों को समय-समय पर खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला सहकारी बैंकों की सोसायिटियों में खाद-बीज के गोडाउन के निर्माण करने एवं आगामी समय में युवा उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें

Advertisements