ड्रीप और स्प्रिंकलर के लक्ष्य जारी, 7 से 18 जुलाई तक करें आवेदन
6 जुलाई 2021, भोपाल I ड्रीप और स्प्रिंकलर के लक्ष्य जारी, 7 से 18 जुलाई तक करें आवेदन – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग,कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश , भोपाल द्वारा वर्ष 2021-2022 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रीप और स्प्रिंकलर) के लक्ष्य जारी किए जा रहे हैं ।
कृषक 7 जुलाई दोपहर 12 बजे से 18 जुलाई तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे, प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 19 जुलाई 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 12 बजे बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। इसके अलावा पाइपलाइन, स्प्रिंकलर एवं विद्युत पम्प सेट की लॉटरी सूचियां 5 जुलाई को जारी कर दी गई है। इसे पोर्टल पर लिंक https://dbt.mpdage.org पर क्लिक कर देख सकते हैं।