राज्य कृषि समाचार (State News)

डॉ. तोमर एग्रीकल्चर ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने

30 जुलाई 2022, इंदौर । डॉ. तोमर एग्रीकल्चर ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने – कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्रों  के संगठन ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ओएसए )  की बैठक गत दिनों संयुक्त निदेशक  कृषि ग्वालियर के कार्यालय पर आयोजित हुई।इसमें अन्य विषयों  के साथ मुख्य रुप से दिवंगत अध्यक्ष स्व डॉ जी एस भारद्वाज के स्थान पर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता कृषि संकाय तथा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह तोमर को सर्व सम्मति से एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया।

इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रिक्त हुए पद पर सर्व सम्मति से डॉ दामोदर प्रसाद शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई  देते हुए आशा व्यक्त की गई कि अधिक सक्रिय होकर संस्था की गतिविधियो को सकारात्मक रुप आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर श्री सुरेंद्र शर्मा और सहित कई पुराने कृषि स्नातक साथी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर:सोयाबीन मंडी रेट (30 जुलाई 2022 के अनुसार)

Advertisements