राज्य कृषि समाचार (State News)

डॉ. नीता खांडेकर कार्यवाहक निदेशक बनीं

डॉ. नीता खांडेकर कार्यवाहक निदेशक बनीं

15 जून 2020, इंदौर। भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर के निदेशक डॉ. वी.एस. भाटिया के सेवा निवृत्त होने पर इसी संस्थान की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीता खांडेकर ने गत 1 जून को कार्यवाहक निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया. डॉ. खांडेकर का नामांकन नई दिल्ली स्थित मुख्यालय द्वारा वरीयता के आधार पर किया गया. वे तीन वर्ष पूर्व इस संस्थान में प्रथम वैज्ञानिक (कृषि विस्तार) के रूप में पदस्थ हुई थीं.

वे विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इंदौर संस्थान में आने से पूर्व डॉ. नीता खांडेकर भा.कृ.अ.प. के विभिन्न संस्थान जैसे भारतीय बागवानी अनुसन्धान संस्थान, बैंगलोर, भारतीय पशु चिकित्सा एवं पक्षी अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं .

Advertisements