National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड का मध्य प्रदेश दौरा 

Share

05 मार्च 2024, भोपाल: उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड का मध्य प्रदेश दौरा – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), के उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) डॉ. अजय कुमार सूद, मध्य प्रदेश के दौरे पर आये । आपने  क्षेत्रीय कार्यालय के व्यावसायिक कार्य प्रदर्शन और विकासात्मक पहलों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर ग्रामीण समृद्धि और वित्तीय समावेशन के संवर्धन से संबन्धित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

डॉ. सूद ने सभी अधिकारियों, जिला विकास प्रबंधकों (डीडीएम) और कर्मचारियों अपने संबोधन में संस्था की सफलता के लिए आवश्यक सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस यात्रा में गौरी महादेव जन कल्याण समिति एसएचजी फेडरेशन, विदिशा का दौरा भी शामिल था, जहां डॉ सूद ने श्री सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण कार्य को देखा। नाबार्ड से सहायता प्राप्त इस फ़ैडरेशन ने अपनी स्थापना के बाद से ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसमें कुल रु.6.35 करोड़ की बचत और लगभग रु. 28 करोड़ के आंतरिक ऋण वितरण शामिल हैं। इस विशिष्ट अवसर पर डॉ सूद, डीएमडी ने इंडियन बैंक द्वारा 5 महिला एसएचजी को स्वीकृत रु.90.70 लाख के ऋण संवितरित किए। 

डॉ. सूद डीएमडी के दौरे में ‘सॉर्टेड सीमेन प्रोजेक्ट’ और करिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को भी कवर किया गया. इस अवसर पर आपने कंपनी  के सदस्यों को SBI द्वारा स्वीकृत ₹2.75 करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि सावधि ऋण वितरित किए।

डॉ. सूद ने देवास में अवंती मेगा फूड पार्क का अवलोकन भी  किया।साथ ही आपने  ने इंदौर में ‘तरंग – सेलिब्रेटिंग कलेक्टिवाइजेशन (‘Tarang – Celebrating Collectivisation’) प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन नाबार्ड द्वारा एसएफएसी और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के सहयोग से मध्य प्रदेश के 45 एफपीओ के विशिष्ट उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements