State News (राज्य कृषि समाचार)

जिला स्तरीय ओ.डी.ओ.पी. कॉन्क्लेव आयोजित

Share

18 जुलाई 2023, खंडवा: जिला स्तरीय ओ.डी.ओ.पी. कॉन्क्लेव आयोजित – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत जनसामान्य में जागरूकता हेतु एवं अधिक से अधिक आवेदन बैंक स्तर पर प्रस्तुत किये जाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय ओ.डी.ओ.पी. कॉन्क्लेव का आयोजन गत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण हॉल में किया गया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे, उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री डी.के. वाणी, कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. एम.के.कुरील, डॉ. अमित कुमार, जिला रिसोर्स पर्सन श्री सिद्धार्थ राठौर, श्री राकेश पटेल एवं उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारी कार्यशाला में उपस्थित हुए।

उप संचालक उद्यानिकी श्री बड़वाया ने बताया कि पी.एम.एफ.एम.ई. योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान देय है। एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड से ब्याज पर 3 प्रतिशत अनुदान लाभ दिया जाता है। लाभार्थी का योगदान 10 प्रतिशत होगा। जो भी कृषक बंधु, शिक्षित बेरोजगार एवं उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाना चाहते हैं ,वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत प्रसंस्करण इकाइयां जैसे मसाला उद्योग, दाल, तेल, फ्लोर मील, दाल मिल , डेयरी प्रोडक्ट नमकीन, अचार, पापड़ इत्यादि उद्योग स्थापित कर सकते हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements