आईजीकेविवि में काउंसलिंग स्थगित
12 जनवरी 2022, रायपुर । आईजीकेविवि में काउंसलिंग स्थगित – कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित बी.एस.सी. कृषि, उद्यानिकी तथा बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दिनांक 12 एवं 13 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली स्पाॅट काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। अभ्यथियों को आगामी दिशानिर्देश 13 जनवरी, 2022 वेबसाईट www.igkv.ac.in पर प्रेषित किए जाएंगे। पंजीकृत अभ्यार्थियों को स्पाॅट काउंसलिंग में भाग लेने हेतु कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।
महत्वपूर्ण खबर : मध्य प्रदेश की पंचायतें होंगी पुरस्कृत : मुख्यमंत्री श्री चौहान