डेविश जैन ‘सोया पर्सनैलिटी ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार से सम्मानित
27 जून 2023, इंदौर: डेविश जैन ‘सोया पर्सनैलिटी ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार से सम्मानित – सोयाबीन प्रसंस्करण और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित डॉ. डेविश जैन को सोया फूड प्रमोशन वेलफेयर एसोसिएशन (एसएफपीडब्ल्यूए) द्वारा सोया उद्योग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘सोया पर्सनैलिटी ऑफ द डिकेड ‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में शहर में आयोजित 9वें अंतर्राष्ट्रीय सोया खाद्य सम्मेलन के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के एमएसएमई क्षेत्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा प्रदान किया गया। मंत्री श्री सकलेचा ने डॉ. जैन द्वारा दुनिया भर में भारतीय सोया उत्पादों के लिए नए बाजार बनाने के उनके प्रयासों की भी सराहना की।
इस पुरस्कार पर आभार व्यक्त करते हुए श्री जैन ने कहा कि सोया उद्योग का भविष्य भारत तथा देश के बाहर उज्ज्वल है पर इस क्षेत्र में अभी भी मौजूद अप्रयुक्त क्षमता का दोहन करने की आवश्यकता है। डॉ. जैन, सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( सोपा ) के चेयरमैन के अलावा प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट भी हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )