एमपीएफएसटीएस का कार्य संचालनालय उद्यानिकी को हस्तांतरित
01 अप्रैल 2023, भोपाल: एमपीएफएसटीएस का कार्य संचालनालय उद्यानिकी को हस्तांतरित – संचालक ,उद्यानिकी द्वारा 17 मार्च 2023 को जारी पत्र के परिपालन में एमपीएफएसटीएस (मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम ) पोर्टल से संबंधित समस्त कार्य, पोर्टल के संचालन में कार्यरत मानव संसाधन (कंप्यूटर ऑपरेटर) सहित निगम द्वारा 29 मार्च 2023 के पत्र के माध्यम से 1/4/2023 से संचालनालय उद्यानिकी को हस्तांतरित किया जा रहा है | दिनांक 1/4/2023 से पोर्टल से संबंधित समस्त कार्य हेतु संचालनालय, उद्यानिकी द्वारा संचालित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण खबर: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )