National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी

Share

27 मार्च 2023, नई दिल्ली: बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित, अधिसूचना जारी – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय , नई दिल्ली द्वारा गत 24 मार्च को भारत के राजपत्र में असाधारण अधिसूचना (क्रमांक 1409 ) प्रकाशित कर बीटी कॉटन की नई दरें निर्धारित कर दी गई है ।

उक्त अधिसूचना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 -24 में सम्पूर्ण भारत के लिए बेसिलस थुरिनजेनसिस ( बीटी ) कपास बीज पैकेट (475 ग्राम आरआईबी बीज पैकेट जिसमें न्यूनतम 5 प्रतिशत और अधिकतम 10 प्रतिशत गैर बीटी कपास बीज हो ) की अधिकतम विक्रय कीमत बीजी ( बोल गार्ड ) -1 की 635 रुपए और बीजी -2 की 853 रुपए निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष बीजी -2 के 450 ग्राम पैकेट की कीमत 810 रु निर्धारित की गई थी। जबकि बीजी -1 की कीमत 635 रु रखी गई थी , जिसे इस वर्ष यथावत रखा गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद यह दरें प्रभावशील हो गई हैं।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (25 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *