National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

किसान आंदोलन के बीच पूसा कृषि विज्ञान मेला 2024 हुआ स्थगित

Share

24 फरवरी 2024, नई दिल्ली: किसान आंदोलन के बीच पूसा कृषि विज्ञान मेला 2024 हुआ स्थगित – पूसा कृषि विज्ञान मेला 2024 जिसका आयोजन 28 फरवरी-1 मार्च 2024 को होना था, फिलहाल स्थगित कर दिया गया हैं। मेले की अगली तारीख निर्धारित होने पर सूचित किया जाएगा।

मेले के स्थगन का एक बड़ा कारण किसान आंदोलन हैं। किसानों के दिल्ली कूच मार्च के कारण दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को बंद कर दिया गया हैं। इसके कारण किसानों को दिल्ली आने की इजाजत नहीं हैं, क्योकि इन किसानों की आड़ में आंदोलनकारी किसान भी दिल्ली में घुस सकते हैं। इसलिए कुछ समय के लिए पूसा कृषि विज्ञान मेला को स्थगित कर दिया गया हैं।

आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) के निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने मेले के स्थगन के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि पूसा कृषि विज्ञान मेला 2024 जिसका आयोजन 28 फरवरी से 1 मार्च को होना था, फिलहाल उसे स्थगित कर दिया गया हैं। मेले की अगली तारीख निर्धारित होने पर किसानों को सूचित कर दिया जाएगा। हांलाकि संस्थान के बीज उत्पादन इकाई से बीज की बिक्री जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि किसान संस्थान की बीज उत्पादन इकाई से बीज की खरीदी  कर सकते हैं। संस्थान के बीज उत्पादन स्टॉल खुले हैं, यहां बिक्री जारी रहेगी। इसके अलावा संस्थान ने बीज की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी हैं। किसान अब ऑनलाइन भी बीज की बुकिंग कर सकते है। लेकिन बीज लेने के लिए किसान को  संस्थान ही जाना होगा, क्योकि अभी डिलीवरी की व्यवस्था नहीं हो पाई हैं। उसकी व्यवस्था भी जल्द ही की जाएगी।

डॉ. अशोक कुमार ने किसानों से कहा कि आप अपनी आवश्यकता अनुसार बीज की मात्रा की ऑनलाइन बुकिंग करा लें और जब आने की स्थिति में हो (संस्थान द्वारा दिए गए 10 दिन के समय के अंदर) अपने बीज को संस्थान में आकर ले सकते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग

ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए सर्वप्रथम किसान भाई संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट www.iari.res.in पर जाना है। इस वेबसाइट पर आपको पूसा बीज पोर्टल करके एक लिंक दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना हैं। पूसा बीज पोर्टल pusabeej.iari.res.in पर पहुंच जायेंगे।

अगर आप चाहे तो आप सीधे ये (pusabeej.iari.res.in) वेब लिंक डालकर पूसा बीज पोर्टल में भी जा सकते हैं। इस पोर्टल की होम स्क्रीन पर जाने के बाद आपको सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको वेबसाइट की हॉम स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर ये पोर्टल आपसे आपकी जानकारी मांगेगा जहां आपको अपनी सारी जानकारी को स्पष्ट रूप से भरना होगा। आपको ध्यान रखना हैं वहां जिन जानकारियो में स्टार लगाया गया हैं यानि वे जानकारी जरूरी है तो इनको आपको अच्छी तरह से भरना होगा। इनको भरने के बाद आप इसको रजिस्टर कर दें और ई-मेल वेरिफिकेशन के बाद अपनी आई-डी को लॉगिन करें।

लॉगिन करने बाद आपको संस्थान के सभी फसलों के बीजों की किस्में दिखाई देंगी। यहां आपको जिस फसल के बीज चाहिए उसका पैकेट साइज और उसकी मात्रा को आपकी आवश्यकता अनुसार डाल सकते हैं। ये करने के बाद आपको इसे अपनी आई-डी में एड करना होगा, जहां आपको वही नीचे ऐड तो कार्ट का आप्शन दिखाई देगा। इस प्रकार आप किसी भी किस्म के बीज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।  

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements