राज्य कृषि समाचार (State News)

उमरिया कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

21 दिसम्बर 2023, उमरिया: उमरिया कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण – कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने चंदिया तहसील के धान उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित चंदिया बेसहनी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने खरीदी प्रभारी को निर्देश दिए कि केंद्र तक आने वाली धान की क्वालिटी सर्वेयर से चेक  करवाएं । इसके साथ ही जिन किसानों से धान क्रय कर ली गई एवं उनकी धान को बेयर में व्यवस्थित रखें । किसानों को परेशानी  नहीं हो इसका ध्यान रखें ।

 निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र प्रभारी लैम्प्स प्रबंधक ने बताया कि अब तक 14470 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। केंद्र  में बारदाना पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों  से उपार्जन के संबंध में जानकारी भी ली। किसानों द्वारा धान उपार्जन कार्य व्यवस्थित तरीके से होने पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहायक आयुक्त श्री अखिलेश पांडे उपस्थित रहे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements