किसानों को जारी होगी सीएम किसान कल्याण की राशि
03 नवम्बर 2020, खरगोन। किसानों को जारी होगी सीएम किसान कल्याण की राशि – पीएम किसान सम्मान निधि की तहर ही मप्र शासन द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत दो किश्तों में 2-2 हजार रूपए की राशि जारी की जाएगी। इस योजना के प्रावधान भी पीएम सम्मान निधि के अनुरूप ही है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सितंबर से मार्च के बीच पहली किश्त जारी करने के लिए जिन जिलों में उपचुनाव नहीं हो रहे है। उन जिलों के किसानों को खातों में 2-2 हजार रूपए की किश्त ऑनलाईन स्थानांतरित की। वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में अधिकारियों तथा किसानों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन सुना। एसएलआर पवन वास्केल ने बताया कि जिले के 1 लाख 77 हजार 322 किसानों में से 1 लाख 30 हजार किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। पूर्व में 50 हजार किसानों का और अब 80 हजार किसानों का सत्यापन किया गया है। जिन किसानों का सत्यापन किया गया है, उनकी सूची भोपाल भेजी गई है।
महत्वपूर्ण खबर : चने की प्रमुख बीमारियां एवं रोकथाम