राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान धान छोड़ नकदी फसल लगायें

Share

मध्य प्रदेश में घटते भू जल स्तर से चिंतित सरकार ने उच्चस्तरीय समिति का गठन किया

02 मई 2024, भोपाल: किसान धान छोड़ नकदी फसल लगायें – मध्य प्रदेश सरकार अब किसानों को खरीफ में धान फसल के बजाए अन्य  नकदी फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी l साथ ही इस वैकल्पिक फसल की खरीदी भी सरकार करेगी और उसका अधिक मूल्य भी दे सकती है  l पानी पियु फसल धान के कारण राज्य का भूजल स्तर अत्यधिक घट गया है l 6 सन्दर्भ बिन्दुओं पर केन्द्रित और मध्य प्रदेश में  बहुत अधिक जलदोहन से  घटते हुए भूजल स्तर की समस्या के निराकरण के लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में  अन्तर्विभागीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है l ये समिति जिलेवार , फसलवार विशेषकर धान की बुवाई के आंकड़ों की समीक्षा करेगी l साथ ही धान की ऐसी किस्म भी सुझाएगी जिसमें पानी कम लगता हो l सिंचाई के लिए भू जल के विकल्प के रूप में नहर, माइक्रो इरीगेशन , उद्वहन सिंचाई या सिंचाई की नई तकनीक पर भी विचार करेगी l   

समिति में जल संसाधन, उर्जा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पंचायत-ग्रामीण विकास  एवं नवीन एवं नवकरनीय उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव , उद्यानिकी एवं लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी के प्रमुख सचिव सदस्य होंगे l समिति के सह संयोजक कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव होंगे l परन्तु एक माह की समय सीमा में धान  के  विकल्प पर रिपोर्ट देने वाली इस समिति में प्रदेश के कृषि विश्व विद्यालय या कोई कृषि वैज्ञानिक का नहीं होना आश्चर्य  की बात है l

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: http://www.krishakjagat.org/kj_epaper/epaper_pdf/epaper_issues/mp/mp_35_2024/Krishak_jagat_mp_35_2024.pdf

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Share
Advertisements