राज्य कृषि समाचार (State News)

कार्ड प्रशिक्षण शिविर का समापन

17 जनवरी 2023,  भोपाल । कार्ड प्रशिक्षण शिविर का समापन – ग्रामीण नवयुवक को स्वरोजगार से जोडऩे हेतु मैनेज हैदराबाद के सहयोग से कार्ड संस्था द्वारा 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गत दिवस समापन किया गया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त संचालक भोपाल डॉ. एन.के. भारद्वाज, सेवानिवृत्त संचालक सांख्यिकी  श्री ए.बी. चौधरी,  कार्ड के श्री हर्षवर्धन शर्मा उपस्थित थे।

सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने अनुभव एवं प्रशिक्षण के बाद किस प्रकार अपनी गतिविधियां, व्यवसाय संचालित करने की जानकारी छात्रों ने दी, जिनमें सर्वश्री शुभम कुशवाहा, रितिक बिसेन, विकास वचले,लेखीराम साहू, राकेश सेन,आकाश राजपूत, प्रियांशु नागले, अनुराग मंगरोले, मनेंद्र सिंह, आयुष पटले, देवेंद्र परमार, सत्येंद्र साहू ,फरदीन सैयद आदि ने अपने अनुभव एवं भविष्य की कार्ययोजना बताई।  इस अवसर पर कार्ड के डॉ. लालचंद यादव, डॉ. नीलम सिंह, श्रीमती दीप्ति नायक, श्री वीरेंद्र किरार, श्रीमती रचना किरार भी उपस्थित थीं।

महत्वपूर्ण खबर: महिलाओं के निर्विरोध चुने जाने पर 15 लाख का मिलेगा पुरस्कार

Advertisements