जबलपुर मटर की ब्रांडिंग हेतु वाहन रैली 6 मार्च को
4 मार्च 2022, इंदौर । जबलपुर मटर की ब्रांडिंग हेतु वाहन रैली 6 मार्च को –भारत सरकार द्वारा ‘एक जिला ,एक उत्पाद ‘ योजना में जबलपुर जिले को हरे मटर हेतु चयनित किया है। देश-विदेश में जबलपुरी मटर का ब्रांड स्थापित करने,मटर उत्पादक कृषकों को संगठित कर उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादन /प्रसंस्करण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सामूहिक वाहन रैली का आयोजन किया गया है।
आगामी 6 मार्च, रविवार को सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण, जबलपुर में कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी. इस रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह आयोजन कृषकों,जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किया जाएगा। यह वाहन रैली क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए अंत में ग्राम बेलखेड़ा पहुंचेगी जहाँ सभा के बाद इसका समापन होगा।
महत्वपूर्ण खबर: यूपीएल खाद्य तेल के आयात को कम करने के लिए पीएम मोदी के आह्वान का स्वागत करता है